नई दिल्ली। फरवरी और मार्च में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा के चुनावों के कारण सीबीएसई के दसवीं और बारहवीं क्लास के बोर्ड एग्जाम्स में देरी नहीं होगी। आपको बता दें कि चुनाव के चलते 4, 8 और 11 मार्च को कोई एग्जाम नहीं होंगे। बोर्ड अधिकारियों ने बताया है कि एग्जाम का शेड्यूल अगले महीने जारी किया जाएगा।
बता दें कि सीबीएसई ने चुनावों की तिथि निर्धारित करते समय बोर्ड परीक्षाओं के शेड्यूल को ध्यान में रखने का मुख्य चुनाव आयुक्त से आह्वान किया था। आमतौर पर सीबीएसई के बोर्ड एग्जाम्स मार्च और अप्रैल में होते हैं। सीबीएसई के सूत्रों एग्जाम्स 1 मार्च से शुरू होंगे।
इसके साथ ही पिछले साल बोर्ड ने 2 जनवरी को परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया था। इस साल अब तक शेड्यूल की घोषणा नहीं हुई है। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में 11 फरवरी से 8 मार्च तक चुनाव होने हैं। बड़ी संख्या में शिक्षकों को इन राज्यों में चुनाव ड्यूटी पर लगाया जाएगा। इसलिए बोर्ड किसी तरह के टकराव से बचने के लिए दूसरे हफ्ते में परीक्षा आयोजित कराने की सोच रहा है।
बता दें कि बारहवीं क्लास के छात्रों को इस बात की चिंता सता रही है कि बोर्ड एग्जाम लेट होने की स्थिति में उनको एक साथ ही जॉइन एंट्रेंस एग्जाम भी देना पड़ेगा। जेईई (मेन) अप्रैल के पहले हफ्ते में निर्धारित है। बारहवीं क्लास की परीक्षाएं आमतौर पर 1 मार्च को शुरू होती हैं और अप्रैल में समाप्त हो जाती हैं।
