फिर से बढ़ी पेट्रोल-डीजल की कीमतें , मुंबई दिल्ली समेत जानिए चार महानगरों में क्या है दाम

गुरूवार को सरकार ने तेल के दाम कम करके थोड़ी राहत दी, परन्तु शनिवार को फिर से पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने शुरू हो गए। दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमतों में 18 पैसे और डीजल में 29 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 81.68 रुपये प्रति लीटर हो गया है और डीजल के दाम 73.24 रुपये लीटर हो गया है।
वही मुंबई में भी आज पेट्रोल डीजल की कीमतों में 18 पैसे और 70 पैसे का इज़ाफ़ा हुआ है। मुंबई में अब पेट्रोल की कीमत 87.15 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 76.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
आपको बता दे की इसके आलावा कोलकाता में भी पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है। जहाँ पेट्रोल 83.52 रुपये प्रति लीटर और डीजल 75.09 रुपये प्रति लीटर हो गया है। जबकि चेन्नई में पेट्रोल और डीजल की कीमत 84.89 और 77.45 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
जानकारी के अनुसार वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 2.50 की कटौती की थी। जिससे पेट्रोल की कीमत 84 रुपये से घट के 81.50 रुपये हो गयी थी और डीजल कीमत 75.45 रुपये से घट कर 72.92 रुपये प्रति लीटर हो गयी थी। लेकिन अब एक बार फिर से पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है।
