राफेल डील पर लालू यादव ने कसा PM मोदी पर तंज: अगर वाकई चौकीदार ईमानदार है तो सच बताने में किस बात का डर

राफेल सौदे को लेकर एक बार फिर बीजेपी सवालो के घेरे में है। राफेल विमान सौदे को लेकर जब से फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने बयान दिया है, तब से भारत की राजनीति में अचानक खलबली सी मची हुई है। जिससे चारो ओर से बयानबाजी का सिलसिला लगातार लगा हुआ है इस बार रजद सुप्रीमो लालू यादव ने PM मोदी को घेरे में ले लिया है। उन्होंने हाल ही में ट्वीट करके कहा की अगर देश का चौकीदार सच में ईमानदार है तो उन्हें सच्चाई बताने में किसी बात का डर नहीं होना चाहिए।
शनिवार को किए गए ट्वीट में लालू यादव ने यह भी कहा की मित्रों, राफ़ेल सौदे के घालमेल और तालमेल की सही जानकारी 125 करोड़ देशवासियों को मिलनी चाहिए कि नहीं? अगर पूँजीपति मिलनसार प्रधानमंत्री गुनाहगार व भागीदार नहीं है और ईमानदार चौकीदार है तो सच बताने में प्रधानमंत्री को किसी बात का डर नहीं होना चाहिए।.
मित्रों, राफ़ेल सौदे के घालमेल और तालमेल की सही जानकारी 125 करोड़ देशवासियों को मिलनी चाहिए कि नहीं? मिलनी चाहिए की नहीं?
अगर पूँजीपति मिलनसार प्रधानमंत्री गुनाहगार व भागीदार नहीं है और ईमानदार चौकीदार है तो सच बताने में डर काहे का??#ModiRafaleLiesExposed
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) September 21, 2018
गैरतलब है की लालू यादव चारा घोटाले मामले में इन दिनों राँची की जेल में सजा काट रहे हैं। पर जेल जाने से पहले ही लालू यादव ने यह साफ़ कर दिया था की वह टविटर समेत सभी अन्य सोशल मीडिया पर अपने विचार लोगो से साँझा करते रहेंगे और जेल में होने के दौरान उनका परिवार उनके विचारो को उनके प्रशंषको और पार्टी के कार्यकर्ताओ के आगे रखेँगे।
