अखिलेश यादव ने मुख़्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर साधा निशाना

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव में योगी सरकार को हराने के लिए बिलकुल तैयार नजर आ रही है। देखा जाए तो इस बार सपा-बसपा गठबंधन और योगी सरकार के बीच घमासान युद्ध होने के आसार है। बीजेपी को उखाड फेकने के लिए अखिलेश का चुनावी दाव क्या है वह तो चुनाव में ही पता चलेगा।
चुनाव के चलते समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आजमगढ़ से चुनाव लड़ने का संकेत दिया है। उनका कहना है कि आजमगढ़ की जनता कहेगी तो वह वहां से लड़ेंगे। इसके अलावा उन्होंने एसपी-बीएसपी गठबंधन को ‘सबसे बेहतर’ बताया है।
अखिलेश यादव ने कहा की, जनता चाहती है की योगी की सरकार यहाँ से जाए। देश का प्रधानमंत्री नया बने और उत्तर प्रदेश से बने यह सबसे अच्छा होगा.” हालांकि उन्होंने मायावती को प्रधानमंत्री बनाने पर पूछे गए सवाल पर सीधा जवाब नहीं दिया। अखिलेश ने कहा कि उन्होंने तय कर रखा है कि क्या करना है।
अखिलेश यादव ने रविवार को दावा किया कि बीजेपी पूरे देश में महज 74 सीटों पर सिमट जाएगी। उन्होंने कहा, “हमारा तो एक-दो दलों का गठबंधन है। बीजेपी बताए कि देशभर में उनका कितनी पार्टियों के साथ गठबंधन है। अगर हमारा महामिलावट का गठबंधन है तो उनका कौन-सा है? इसके लिए डिक्शनरी देखनी पड़ेगी? बीजेपी सत्ता पाने के लिए हर झूठ बोलने के लिए तैयार है, लेकिन इस बार वह पूरे देश में 74 सीटों पर सिमट जाएगी।
प्रियंका गांधी को लेकर भी अखिलेश ने बयान दिया और कहा , “प्रियंका के आने से बीजेपी का सूपड़ा साफ हो जाएगा। उनका आना अच्छी बात है। दो सीटों के साथ कांग्रेस हमारे साथ है। साइकल पर कई लोग बैठ सकते हैं। यह हमारी साइकल है।”
अखिलेश यादव ने यह भी कहा, “देश का किसान तकलीफ में है, वह इंतजार में है कि कब वोट डालने का मौका मिले। सीबीआई के मामले में कांग्रेस और बीजेपी का गठबंधन कोई नहीं समझ सकता है। मैं तो कहता हूं सीबीआई के मामले में जो बीजेपी है, वही कांग्रेस है।
देखा जाए तो सपा बसपा गठबंधन को सबसे बड़ा माना जा रहा है। इस बार लोक सभा चुनाव में वापसी की तैयारी कर चुकी सपा-बसपा योगी की सरकार को सत्ता से बाहर करने को बिलकुल तैयार है। इस बार यूपी की जनता का भी जोश मायावती और अखिलेश के साथ नजर आ रहा है जोकि दोनों ही पार्टियों के लिए अच्छी बात है।
